SSC CGL Vacancy 2024 Notification: एसएससी सीजीएल भर्ती का नोटिफिकेशन 17727 पदों पर जारी

SSC CGL Vacancy 2024 Notification : अगर आप सभी इच्छुक अभ्यर्थी Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा विभिन्न पदों पर निकाली गई वैकेंसी के लिए इंतजार कर रहे हैं तो आप सभी शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 24 जून 2024 को SSC CGL Vacancy 2024 Notification नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, उसके बाद आप सभी इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जुलाई 2024 है। अगर आप एसएससी सीजीएल वेकेंसी के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से SSC CGL Vacancy 2024 Notification से संबंधित पदों का नाम,शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा,आवेदन प्रक्रिया, सिलेक्शन प्रोसेस, इसके अलावा फॉर्म भरने की जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई गई है, आप सभी अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, कृपया आप इस आर्टिकल को नीचे तक जरूर पढ़ें।

SSC CGL Vacancy 2024 Online Form Apply- Details

Name Of Post SSC CGL Combined Graduate Level
No. Of Post/ Vacancies17727
Vacancy NameSSC CGL Vacancy 2024
SSC CGL Application 2024 Start Date24 June 2024
Last Date to Apply for SSC CGL 202424 July 2024
SSC CGL 2024 application Correction Dates10-Aug to 11-Aug 2024
Exam DatesSeptember/October 2024
Application Fess General/OBC/EWS: ₹100/-SC/ST/PH: ₹0Correction Fees: ₹200/-
Offcial Website http://ssc.gov.in/

Group ‘Group B’ Gazetted -Vacancy Details

Assistant Audit OfficerIndian Audit & Accounts Department under C&AG
Assistant Accounts OfficerIndian Audit & Accounts Department under C&AG

Group ‘Group B’ Non-Gazetted – Post Details

Name Of PostDepartment
Assistant Section OfficerCentral Secretariat Service
Assistant Section OfficerIntelligence Bureau
Assistant Section OfficerMinistry of Railway
Assistant Section OfficerMinistry of External Affairs
Assistant Section OfficerAFHQ
Assistant Section OfficerMinistry of Electronics and Information Technology
Assistant / Assistant Section OfficerOther Ministries/ Departments/ Organizations
Inspector of Income TaxCBDT
Inspector, (Central Excise)CBIC
Inspector (Preventive Officer)CBIC
Inspector (Examiner)CBIC
Assistant Enforcement OfficerDirectorate of Enforcement, Department of Revenue
Sub InspectorCentral Bureau of Investigation
InspectorCentral Bureau of Narcotics, Ministry of Finance
Assistant / Assistant Section OfficerOther Ministries/ Departments/ Organizations
Executive AssistantNational Human Rights Commission (NHRC)
Research AssistantCBIC
Divisional AccountantOffices under C&AG
Sub InspectorNational Investigation Agency (NIA)
Sub-Inspector/ Junior Intelligence OfficerNarcotics Control Bureau (MHA)
Junior Statistical OfficerMinistry of Statistics & Programme Implementation

SSC CGL ” Group C ” Post Details

Name Of PostDepartment
AuditorOffices under C&AG
AuditorOffices under CGDA
AuditorOther Ministry/ Departments
AccountantController General of Accounts
AccountantOffices under C&AG
Accountant/ Junior AccountantOther Ministry/ Departments
Postal Assistant/ Sorting AssistantDepartment of Post, Ministry of Communication
Senior Secretariat Assistant/ Upper Division ClerksCentral Govt. Offices/ Ministries other than CSCS cadres.
Senior Administrative AssistantMilitary Engineering Services, Ministry of Defence
Tax AssistantCBDT
Tax AssistantCBIC
Sub-InspectorCentral Bureau of Narcotics, Ministry of Finance

SSC CGL Recruitment 2024 (शैक्षणिक योग्यता)

कर्मचारी चयन आयोग के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकली गई है जिसके लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है उसने ग्रेजुएशन पास किया होना चाहिए, इसके अलावा अभ्यर्थियों को ऑफिशयल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए।

SSC CGL Recruitment 2024 Age Limit (आयु सीमा)

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना चाहिए, एसएससी सीजीएल में आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है। एसएससी सीजीएल के लिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में छूट प्रदान की जाती है। पिछड़ा वर्ग वालों को 3 वर्ष की छूट एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को 5 वर्ष की छूट और PWD अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की दी जा रही है। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें उसका डायरेक्ट लिंक नीचे मौजूद है।

How To Apply SSC CGL Vacancy 2024 – अप्लाई कैसे करें?

  • SSC CGL Vacancy 2024 इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकार की वेबसाइट ssc.gov.in पर आ जाना होगा।
  • अब आपके सामने Recruitment का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें,
  • अब आपके यहां पर एसएससी सीजीएल कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल रिटायरमेंट 2024 का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको आवेदन करने के लिए Apply पर क्लिक करें।
  • यहां पर आने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एवं जीमेल आईडी एवं ओटीपी का वेरिफिकेशन करने के बाद लॉगिन करें।
  • अब आपके यहां पर आने के बाद SSC CGL Form भरना होगा, उसके बाद फोटो सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के जरिए करना होगा उसके बाद आपको एक रसीद दी जाएगी जिसे सुरक्षित रख लें।

Important Quick Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
SSC CGL Syllabus Download Tier I, Tier IIClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Join WhatsApp Group!