New Bajaj Platina 2024 : नई शक्तिशाली इंजन और 92 Kmpl माइलेज के साथ हुई लॉन्च,जानें शोरूम कीमत

New Bajaj Platina 2024 : भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बजाज प्लैटिना फिर से नए मॉडल के साथ लांच हुई है जिसका इंजन 110cc सेगमेंट के साथ लांच किया गया है, अगर आप बहुत ही अच्छी माइलेज देने वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे है, तो आपके लिए यह बेहतरीन साबित हो सकती है लिए आज हम आपको बजाज प्लैटिना की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक आपको बताने वाले हैं।

Bajaj platina Bike – Highlights

Name Of BikeBajaj Platina 2024
Mileage92kmpl
Engine110 cc.
Fuel Tank11L
Fuel TypePetrol
Top Speed90kmpl
Price95 thousand to Rs 1 lakh.

Bajaj Platina 2024 Features

बजाज प्लैटिना के फीचर्स की बात की जाए तो आपको इसमें कई फीचर्स पहले के मुकाबले देखने को मिल जाते हैं जैसे कि स्पीडोमीटर टेकोमीटर ट्रिप मीटर ऑडोमीटर अन्य बेहतर टीचर्स देखने को मिल जाते हैं इसके अलावा आपको इसमें हैलोजन हेडलाइट टर्न व्हाइट टर्न इंडिकेटर सिस्टम, इसके अलावा कई फीचर्स एवं सुरक्षा के तौर पर नए फीचर्स पेश किए गए हैं।

Bajaj platina Engine

बजाज प्लैटिना के इंजन की बात की जाए तो इस बाइक में आपको 115.45 सीसी का इंजन फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर देखने को मिल जाता है इस बाइक में आपको कमेंट ब्रेकिंग सिस्टम एवं एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है, यह इंजन 8.6 PS of पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में चार स्पीड गियर बॉक्स सेटअप जोड़ा गया है अगर माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 70 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज मापा गया है।

Bajaj platina Price And Emi

अगर आप बजाज प्लैटिना को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको इसकी कीमत के बारे में पता होना चाहिए इसमें आपको कई वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे लेकिन इसकी शुरुआती कीमत ₹ 85,229 रुपए से प्रारंभ होकर टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत ₹95,018 है। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप इस आसन के स्टॉक के माध्यम से भी खरीद सकते हैं आपको 4751 रुपए का डाउन पेमेंट करके हर 3260 की मंथली किस्त जमा करके आप इसे घर पर खरीद कर ला सकते हैं आपको बची हुईशेष राशि पर 10% का ब्याज दर भुगतान करना होगा।

Bajaj platina Suspension

बजाज प्लैटिना 110 की सस्पेंशन और ब्रेकिंग की बात की जाए तो आपको इसमें फ्रंट की ओर Hydraulic, Telescopic Type, सस्पेंशन एवं पीछे की ओर SOS with nitrox canister दिया जाता है एवं पीछे और आगे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक का उपयोग किया गया है।

Telegram GroupJoin Now
Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here

1 thought on “New Bajaj Platina 2024 : नई शक्तिशाली इंजन और 92 Kmpl माइलेज के साथ हुई लॉन्च,जानें शोरूम कीमत”

Leave a Comment

Join WhatsApp Group!